Latest News

स्वामी आलोकगिरी के सानिध्य में होगा, प्रथम कांवड़ यात्रा का आयोजन


स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में शिव चौदस, शिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रथम कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संत महंतों के साथ शिवभक्त आमजन भी शामिल होकर हरकी पैड़ी से जल भरकर, कांवड़ उठाकर मंदिर पहुंचेंगे और भगवान नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में शिव चौदस, शिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रथम कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संत महंतों के साथ शिवभक्त आमजन भी शामिल होकर हरकी पैड़ी से जल भरकर, कांवड़ उठाकर मंदिर पहुंचेंगे और भगवान नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे। जगजीतपुर -जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित श्री सिद्ध बलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के स्वामी आलोक गिरी महाराज के सानिध्य में शिवभक्त कांवड़ यात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले शिव भक्तों की सूची तैयार की जा रही है।‌ कावड़ यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ‌स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि 26 जुलाई, मंगलवार को हरकी पैड़ी से यात्रा का शुभारंभ होगा और नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर समापन होगा। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए अखाड़ों के संत महंतों के साथ आमजन भी आमंत्रित किया गया है। कांवड़ यात्रा में शामिल होकर शिवभक्त हरकी पैड़ी से कांवड़ लेकर भगवान नर्मदेश्वर महादेव पहुंचेंगे और कांवड़ चढ़ाकर एवं जलाभिषेक कर भगवान शिव को प्रसन्न कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Related Post