Latest News

‘‘जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने कांवड़ियों के साथ 12 किमी पैदल चलकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा‘‘


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज यमकेश्वर तहसील के अन्तर्गत नीलकंठ मार्ग पर कंावड़ यात्रा का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने कंावड़ियों के साथ 12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तत्पश्चात नीलकंठ महादेव पहुंचकर जलाभिषेक कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। जिलाधिकारी को अपने मध्य पाकर कांवड़िये व स्थानीय निवासी उत्साहित नजर आये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 23 जूलाई, 2022, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज यमकेश्वर तहसील के अन्तर्गत नीलकंठ मार्ग पर कंावड़ यात्रा का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने कंावड़ियों के साथ 12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तत्पश्चात नीलकंठ महादेव पहुंचकर जलाभिषेक कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। जिलाधिकारी को अपने मध्य पाकर कांवड़िये व स्थानीय निवासी उत्साहित नजर आये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ तीर्थ यात्रा पर आए दिल्ली के राहुल व अन्य कांवड़ियों से बात कर सुविधाओ को लेकर फीडबैक लिया। जिस पर यात्रियों द्वारा संतोष व खुशी जाहिर की गई। जिलाधिकारी ने एक दुकान पर पसरे कूड़े को देखकर दुकानदार को फटकार लगाते हुए मौके पर ही कूड़े को उठाने को कहा। उन्होंने कहा यात्रा मार्ग को साफ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, अगर इस तरह से कूड़ा फैलाया जायेगा तो यात्रियों की नजरों मेे नीलकंठ क्षेत्र व उत्तराखण्ड की खराब छवि प्रस्तुत होगी। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य शिविर, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप जिलाधिकारी यमकेश्वर को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर सफाई कर्मियों की सुबह व शाम दो शिफ्टों में ड्यूटी पर लगायें जिससे बेहतर सफाई हो सकेगी। जिलाधिकारी ने कावड़ियों हेतु रास्तों में समुचित मूलभूत व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कांवड़ मेला कन्ट्रोंल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कांवड़ियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग लाइने बनाये जिससे मार्ग को सुगम बनाये जा सके। जिलाधिकारी ने पैदल निरीक्षण के दौरान कांवडियों से वार्तालाप कर उनका हालचाल जाना तथा ढ़ाबों से ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता व दरों की जानकारी ली, इस दौरान कांवडियों ने अवगत कराया कि प्रशासन ने कंावड़ यात्रा को देखते हुए मार्गों पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है साथ ही ढाबा संचालक भी तय दर पर ही सामान दे रहे है। जिलाधिकारी ने नीलकंठ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर समिति के सदस्यों से वार्ता कर निर्देशित किया कि पेयजल, शौचालय व समस्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि नीलकंठ मार्ग पर कूड़े को एकत्र करने के लिए दुकानदारों को प्रेरित करें। उन्होंने नीलकंठ पैदल मार्ग की रैलिंग का प्रपोसल व ज्यादा चढ़ाई वाली जगहों पर सीढ़ी/स्टेप बनाने के निर्देश दिये।

Related Post