Latest News

विचार गोष्टी का आयोजन एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया आयकर विभाग का स्थापना दिवस


आयकर विभाग श्रीनगर द्वारा यह पुनीत स्थापना दिवस विचार गोष्ठी का आयोजन कर एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया, इस अवसर पर बद्रीनाथ रोड़ स्थित आयकर कार्यालय में आयकरदाताओं एवं टैक्स एक्सपर्ट्स के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर गढ़वाल, 24 जुलाई, आयकर विभाग का 163 वां स्थापना दिवस आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , आयकर विभाग श्रीनगर द्वारा यह पुनीत स्थापना दिवस विचार गोष्ठी का आयोजन कर एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया , इस अवसर पर बद्रीनाथ रोड़ स्थित आयकर कार्यालय में आयकरदाताओं एवं टैक्स एक्सपर्ट्स के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया , विचार गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विख्यात चार्टेड एकॉन्टेन्ट वेदवर्त शर्मा ने करदाताओं के सुविधार्थ आयकर विभाग को सुझाव दिया कि विभाग को कर विवरणी भरने के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची को पहली अप्रैल को ही पोर्टल पर डाल देना चाहिए व सत्र के बीच में इसमें परिवर्तन नहीं करना चाहिये , टैक्स एक्सपर्ट प्रशांत नौटियाल ,अक्षय मैहलोत्तरा ,ने सुझाव दिया कि क्षेत्र में टैक्स एक्सपर्ट कम होने व कनेक्टिविटी की दिक्कतें होने के चलते आयकर विवरणी दाखिल करने की तिथि नॉन ऑडिट की स्थिति में 30 सितंबर व ऑडिट की स्थिति में 30 नवम्बर निर्धारित की जानी चाहिये, आयकर अधिकारी श्रीमती मीना बिष्ट ने आयकर दाताओं को अपना संदेश देते हुए कहा कि आयकर सम्बंधित किसी भी समस्या आने पर वे निसंकोच आयकर कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाएं उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया जाएगा , विचार गोष्ठी के पश्चात सूक्ष्म जलपान कर वृक्षारोपण किया गया , इस पुनीत अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया , सभी ने मिलकर आम व नीम के पौधे रोपे , उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती मीना बिष्ट आयकर अधिकारी, प्रतीक राठौर, आयकर निरीक्षक ,अमित कुमार कर सहायक, सुशील मैठाणी, जगत सिंह चौहान, दीपक नौटियाल, नवनीत जैन, बृजेशभट्ट, जे.पी. सेमवाल, प्रशांत नौटियाल, अक्षय मेहरोत्रा ,राजीव विश्नोई आदि ने शिरकत की

Related Post