Latest News

रामकृष्ण मिशन के बड़े संत स्वामी नित्यश्रद्धानंद महाराज ब्रह्मलीन


रामकृष्ण मिशन के बड़े स्वामी जी बड़े ही दयालु एवं सरल स्वभाव के थे कोई भी बीमार व्यक्ति अगर अस्पताल में पहुंच गया और उसके पास पैसे नहीं है तो उस मरीज को वापस नहीं भेजा उसका पूरा इलाज करने के बाद ही उसे घर वापस भेजा यह उनकी उदारता थी जो हर संत में नहीं होती बड़े स्वामी जी हर मरीज से बड़ा प्रेम करते थे वार्डों में जाकर पूछते थे कि आपकी कैसी तबीयत है और कहते थे आप जल्दी ठीक हो जाओगे मरीज को कोई गंभीर बीमारी होती तो डॉक्टर से भी कंसल्ट करते थे ऐसा उदार भाव उनके अंदर था ।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार श्री रामकृष्ण परमहंस मिशन के बड़े संत स्वामी नित्यश्रद्धानंद महाराज ब्रह्मलीन हो गए तीर्थ नगरी के संत समाज में शोक की लहर दौड़ संतो ने बताया रामकृष्ण मिशन के बड़े स्वामी जी बड़े ही दयालु एवं सरल स्वभाव के थे कोई भी बीमार व्यक्ति अगर अस्पताल में पहुंच गया और उसके पास पैसे नहीं है तो उस मरीज को वापस नहीं भेजा उसका पूरा इलाज करने के बाद ही उसे घर वापस भेजा यह उनकी उदारता थी जो हर संत में नहीं होती बड़े स्वामी जी हर मरीज से बड़ा प्रेम करते थे वार्डों में जाकर पूछते थे कि आपकी कैसी तबीयत है और कहते थे आप जल्दी ठीक हो जाओगे मरीज को कोई गंभीर बीमारी होती तो डॉक्टर से भी कंसल्ट करते थे ऐसा उदार भाव उनके अंदर था । महानिर्वाणी अखाड़े के संत ने बताया उन्हें कल 2:00 बजे राजघाट पर अग्नि समाधि दी जाएगी|

Related Post