Latest News

कांवड़ मेले का आखरी दिन और हर की पौड़ी पर गंदगी के अंबार


हरिद्वार तीर्थ नगरी सफाई का जिम्मा तीर्थ नगरी के नगर निगम का था लेकिन आज आखिरी दिन हर की पौड़ी एवं बाजार में गंदगी के अंबार जगह जगह लगे पड़े थे तीर्थ नगरी में पहुंचने वाले लाखों कावड़िए आज जल भरकर गंदगी में होकर वापस हो रहे थे लेकिन नगर निगम के अधिकारी निरीक्षण तो रोज कर रहे हैं लेकिन जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार उन्हें दिखाई नहीं दी|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार में कांवड़ मेले का आखरी दिन और हर की पौड़ी पर गंदगी के अंबार हरिद्वार तीर्थ नगरी सफाई का जिम्मा तीर्थ नगरी के नगर निगम का था लेकिन आज आखिरी दिन हर की पौड़ी एवं बाजार में गंदगी के अंबार जगह जगह लगे पड़े थे तीर्थ नगरी में पहुंचने वाले लाखों कावड़िए आज जल भरकर गंदगी में होकर वापस हो रहे थे लेकिन नगर निगम के अधिकारी निरीक्षण तो रोज कर रहे हैं लेकिन जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार उन्हें दिखाई नहीं दी जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ नगरी में पहुंचे कावड़ियों का चरणों को धो कर उनका स्वागत किया था लेकिन नगर निगम के लापरवाह अधिकारी उन्हीं से भक्तों के चरणों को सड़ी गंदगी में हो कर ले जाने पर मजबूर कर दिया हरिद्वार तीर्थ नगरी में करोड़ों श्रद्धालु इस कांवड़ मेले में जल भरने आए थे जल के साथ साथ नगर निगम की लचर व्यवस्था की वजह से बीमारियां साथ ले गए और इसका जेम्मेदार केवल नगर निगम है|

Related Post