Latest News

श्रीनगर में आज परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया


हेमवंती नन्दन केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आज परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, यातायात अधिनियम और सड़क सुरक्षा से संबधिंत बारीकियों से अवगत कराते हुए बताया कि किन कारणों से हम सबको यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी होता है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 28 जूलाई, 2022, हेमवंती नन्दन केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आज परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, यातायात अधिनियम और सड़क सुरक्षा से संबधिंत बारीकियों से अवगत कराते हुए बताया कि किन कारणों से हम सबको यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी होता है। उन्होंने यातायात के विभिन्न प्रकार के उल्लंधन करने पर संशोधित अधिनियम के तहत जुर्माना तथा अन्य वैधानिक कार्यवाहियों से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एच.एन.बी. केन्द्रीय विश्वविद्यालय में परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि दोपहिया वाहन में हेलमेट जरूर पहनना चाहिए क्योंकि इसमें किसी अनहोनी की स्थिती में सुरक्षा की काफी हद तक गारण्टी के साथ-साथ चेहरे, आंख व अन्य भागों की भी सुरक्षा रहती है। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता का और सही तरह से हैलमेट पहनने, बिना लाइसेंस के वाहन चलानें, किसी भी प्रकार के नशे की हालत में नियमों का पालन करने का आग्रह किया, जिससे स्वंय भी सुरक्षित रहें तथा सड़क पर आगमन करने वाले लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक नागरिक के तौर पर हमारा राष्ट्र कर्तव्य भी है।

Related Post