Latest News

पौड़ी जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधूरे कार्यो को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी विभाग अपनी कार्ययोजना में समस्त क्षेत्रों के लिए नियमानुसार बजट विविधीकरण के नियमों का पालन करने को कहा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 28 जुलाई, 2022, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधूरे कार्यो को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी विभाग अपनी कार्ययोजना में समस्त क्षेत्रों के लिए नियमानुसार बजट विविधीकरण के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को एसटीपी योजना में अनिवार्य रूप से 4 प्रतिशत धनराशि का प्रावधान रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यो में कम से कम 50 प्रतिशत धनराशि की व्यवस्था होना मुश्किल है तथा जो योजनाएं किसी विवाद या अन्य अड़यनों के चलते पूरी नहीं हो सकती तथा जो योजना बहुत लम्बी अवधि और बहुत बड़ी धनराशि की हो उसे जिन कार्यो का भुगतान व मुआवजा देना शेष है उनका शीघ्रता से भुगतान करें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने कार्यो की वित्तीय व भौतिक प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कार्यो को प्राथमिकता निर्धारित करते हुए पूर्ण करने तथा कार्यो की रिपोर्टिंग में एक रूपता व स्पष्टता लाने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कहा कि जहां-जहां मार्गो के अधूरे कार्य हैं उन्हें समय पर पूर्ण करें। जिससे आमजनमानस को उसकी सुविधा समय पर मिल सकेगी।

Related Post