Latest News

वूमेंस पावर ग्रुप ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज दीपा मदान तीज क्यून चुनी गई


वूमेंस पावर ग्रुप ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप में हरियाली तीज का स्थानीय होटल में आयोजन किया जिसमें हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं ने प्रतिभाग किया. मंगला गौरी स्तोत्र गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार आज वूमेंस पावर ग्रुप ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप में हरियाली तीज का स्थानीय होटल में आयोजन किया जिसमें हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं ने प्रतिभाग किया. मंगला गौरी स्तोत्र गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.आयोजन में विशेष ध्यान रखा गया कि प्राकृतिक पौधों और केले के पत्तों से ही सारी सज्जा हो जिसमें प्रीति सैनी, सिम्मी गौर प्रशांत जैमिनी, रुचि सिखोला, अमीषा पोखरिया और इंदु शर्मा का विशेष योगदान रहा. वूमेंस पावर ग्रुप की अध्यक्षा निधि शर्मा ने बताया कि इस बार का हरियाली तीज कार्यक्रम विशेष था क्योंकि इस कार्यक्रम को मौज मस्ती के साथ सांस्कृतिक एवं धार्मिक कलेवर भी दिया गया.पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हर वर्ष यह त्यौहार मनाया जाता है जिसमें महिलाएं शिव पार्वती जैसा वैवाहिक जीवन व्यतीत करने के लिए प्रार्थना करते हैं. वूमेंस पावरग्रुप की महिलाओं ने अपने इष्ट को विधिवत पूजने के बाद हरियाली तीज पर गीत गाए. विशेष रुप से सजाए गए झूले में भगवान शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण के विग्रह स्थापित किए गए . निधि शर्मा ने कहा कि पारंपरिक तरीके से त्यौहार मनाने का अपना ही महत्व है इसलिए उन्होंने जमीन पर बैठकर हरियाली तीज पर आधारित कुछ खेल मनोरंजन के लिए आयोजित किए.

Related Post