Latest News

चमोली में जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण


जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण किए जाने हेतु शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में दशोली ब्लाक के राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमनी में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 30 जुलाई,2022, जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण किए जाने हेतु शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में दशोली ब्लाक के राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमनी में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 30 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। बहुउदेशीय शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों के माध्यम से 520 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों ने सड़क, शिक्षा, विद्युत, सामजिक पेंशन, पीएम आवास, भूमि का मुआवजा, क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग, भूस्खलन, बरसात में क्षतिग्रस्त निजी संपत्तियों का प्रतिकर, आर्थिक सहायता आदि से जुडी शिकायतें दर्ज की। बहुउदेशीय शिविर में एलोपैथिक द्वारा 216 लोगों का स्वाथ्य परीक्षण किया गया। इसमें 63 लोगों में गैर संचारी रोगों की जांच, 25 हड्डी रोगियों, 13 ईएनटी, 17 लोगों की आंखों की जांच के साथ ही 5 दिब्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए। होम्योपैथिक के स्टॉल पर 121 तथा आयुर्वेदिक ने 31 लोगों का परीक्षण कर दवा दी गई। पंचायत राज विभाग ने दो परिवार रजिस्टर की नकल और एक राशन कार्ड बनाया गया। समाज कल्याण के स्टॉल पर 10 पेंशन लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन के साथ ही वृद्वावस्था की 3 और दिब्यांग के 4 आवेदन लिए गए। कृषि विभाग के स्टॉल पर 20, उद्यान ने 35, पशुपालन ने 10 लाभार्थियों को खाद, बीज, उपकरण एवं दवा वितरण की गई। शिविर में 10 लोगों के आधार कार्ड और 11 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुउदेशीय शिविरों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने और विभागीय योजनाओं का लाभ सरलता से आम आदमी तक पहुॅचाने का प्रयास किया गया है। बताया कि इस शिविर के माध्यम से लोगों में गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, ब्लडप्रेशर, हाइपरटेंशन, हदय रोग, अल्जाइमर, मोतियाबिंद इत्याति की स्क्रीनिंग की गई है, ताकि समय रहते लोगों को बीमारियों की जानकारी और उपचार मिल सके। इसके अलावा हड्डी, नेत्र, क्षय रोग, ईएनटी की जांच के साथ लोगों के आयुष्मान कार्ड व दिब्यांग कार्ड वितरित किए गए। शिविर में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि लंबित शिकायतों की अगले 15 दिनों में समीक्षा भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अप्रैल तक सभी लोग अपने घरों में गर्व से तिरंगा अवश्य फहराए। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रा.वि. के परिसर में पौधरोपण भी किया।

Related Post