Latest News

पौड़ी बीडीसी बैठक में कुल 60 शिकायतें प्राप्त


विकासखंड द्वारीखाल की बीडीसी बैठक ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 30 जूलाई, 2022, विकासखंड द्वारीखाल की बीडीसी बैठक ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कहा कि अपने स्तर से समस्याओं का निस्तारण करें, जिससे लोगों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस दौरान बीडीसी बैठक में कुल 60 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य शिकायतें थी, जिनमें अधिकतर का निस्तारण मौके पर किया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई है, उन शिकायतों का समय पर निराकरण करें। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पिछली कार्यवाही के बिंदुओं का निराकरण पहले करें। उन्होंने पेयजल विभाग को निर्देशित किया कि जिन कार्यों के टेंडर प्रक्रिया होनी है उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल तथा स्वास्थ्य केंद्र में 15 दिन के अंदर पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि जिन विद्यालय में अभी तक पेयजल कनेक्शन नहीं लगे हैं उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मार्गों का कार्य अधूरा है उनका कार्य समय पर पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने लोनिवि लैंसडाउन को निर्देशित किया कि जहां मार्गों की समस्या है उनका समाधान करें तथा एक सप्ताह में समस्त नालियों की सफाई करना सुनिश्चित करें। कहा कि जहां मार्गों का कटान कार्य है उसे बेहतर रूप से करें। विद्युत विभाग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि झूलते तारों को समय पर ठीक करें। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Post