Latest News

112 वाँ श्री मुलतान जोत महोत्सव हरिद्वार में दिन में होली-रात में दीवाली जैसा दृश्य मन को मोह लेगा ।


112 वॉ श्री मुलतान जोत महोत्सव बहुत धूमधाम से लाखों लोगों की उपस्थिति में हरिद्वारमें सम्पन्न होगा। श्री मुलतान जोत सभा के कोषाध्यक्ष चैयरमैन रतनदेव चावला एवं अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ० महेन्द्र नागपाल (पूर्व विधायक) ने आज एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि हरिद्वार नगरी को पूरी तरह से सजाया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

07 अगस्त (रविवार) को 112 वॉ श्री मुलतान जोत महोत्सव बहुत धूमधाम से लाखों लोगों की उपस्थिति में हरिद्वारमें सम्पन्न होगा। श्री मुलतान जोत सभा के कोषाध्यक्ष चैयरमैन रतनदेव चावला एवं अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ० महेन्द्र नागपाल (पूर्व विधायक) ने आज एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि हरिद्वार नगरी को पूरी तरह से सजाया गया है। प्रकाश व्यवस्था, आतिशबाजी व पुष्प वर्षा शोभा यात्रा के मार्ग में धूम होगी। बड़े-बड़े तोरण द्वार लगाये गये हैं। बिजली की नयी तकनीक अपनाते हुए जोत बनाई गई है। जगह-जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। श्रद्वालु छोटी-छोटी जोत गंगा मैया में प्रवाहित करेगें। श्रद्वालुओं द्वारा जगह-जगह हवन और सुंदर कांड का पाठ व प्रसाद वितरित किया जाएगा। गंगा जी का दुग्ध अभिषेक व पूजा अर्चना करते हुए भक्तजन विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगें और पिचकारियों में दूध भर कर श्रद्वालु होली खेलेगें और गंगा मैया का उद्घोष करेगें। देश की 75वीं स्वतंत्रता दिवस की (अमृत महोत्सव) वर्षगांठ पर जोत यात्रा को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। देश भर से हर समाज के लोग इस विशाल एवं भव्य आयोजन में सम्मिलित होगें, हिन्दुत्व के संगम का दृश्य प्रस्तुत होगा। सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से लोग गंगा मैया का स्नान कर आर्शीवाद प्राप्त करके फलीभूत होते हैं। अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए गंगा मैया में छोटी-छोटी पवित्र ज्योति अर्पित की जाएगी। दिन में दूध से होली के साथ-साथ रात्रि को शोभा यात्रा में सुन्दर प्रकाश व्यवस्था, आतिशबाजी में दिवाली का दृश्य मन को मोह लेगा ! उन्होंने बताया कि इस वर्ष जोत महोत्सव में इस वर्ष जोत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में प्रो० जगदीश मुखी (राज्यपाल, असम), भाजपा के केन्द्रीय मंत्री डॉ० हर्षवर्धन (पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार), गौतम गंभीर (सांसद एवं क्रिकेटर) डॉ० संबित पात्रा (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा) मदन कौशिक (अध्यक्ष, भाजपा उत्तराखंड), सिद्वार्थन (संगठन महामंत्री भाजपा दिल्ली प्रदेश), आचार्य विजय भाटिया (संरक्षक हनुमान सेवा धाम ट्रस्ट) तथा हास्य कलाकार विनोद बजाज व संजय तलवार (बाबा) जी तथा टीवी कलाकार योगी विजेन्द्र नायर (योगी जी ) आदि उपस्थित रहेगें। डॉ० नागपाल ने बताया कि श्री मुलतान जोत महोत्सव का आयोजन वर्ष 1911 में भक्त रूप चन्द द्वारा पाकिस्तान में बसें मुलतान से पैदल चल कर समाज के भाईचारे एवं शांति की कामना को लेकर हरिद्वार में गंगा मैया को ज्योति अर्पित की थी। परम्परानुसार प्रति वर्ष इसे बड़े पैमाने पर एवं भव्य रूप से मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न प्रांतों के अतिरिक्त पाकिस्तान में बसे मुलतान से भी तीर्थयात्री इस पूर्व का महत्व एवं शोभा बढ़ाने आते हैं। श्रद्वालुगणों का मानना है कि मनोकामना पूर्ण होने के कारण प्रत्येक वर्ष इस पर्व की महत्ता बढ़ने लगी है, प्रत्येक वर्ष भक्तजनों की बढ़ती संख्या इसका बहुत बड़ा प्रमाण है ।

Related Post