Latest News

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया, ध्रुव हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना का शुभारंभ


कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित श्री धूव्र चैरिटेबल हास्पिटल, सजनपुर पीली, थाना श्यामपुर में आयुष्मान योजना के शुभारंभ करते हुए कहा कि विकास की दृष्टि से अति पिछड़े लालढांग के ग्रामीणों के लिए ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना शुरू होने से इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीणों को नीश्चित तौर राहत मिलेगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित श्री धूव्र चैरिटेबल हास्पिटल, सजनपुर पीली, थाना श्यामपुर में आयुष्मान योजना के शुभारंभ करते हुए कहा कि विकास की दृष्टि से अति पिछड़े लालढांग के ग्रामीणों के लिए ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना शुरू होने से इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीणों को नीश्चित तौर राहत मिलेगी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना आयुष्मान योजना का लाभ सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को मिल रहा है। ‌अब लालढांग में रहने वाल ग्रामीण आयुष्मान योजना का लाभ उठा सकेंगे। बेहतर इलाज के लिए ग्रामीणों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। ‌धुव्र हास्पिटल में ही आयुष्मान योजना ज़ारी सभी सुविधाएं मरीजों को निशुल्क प्राप्त होगी। भारत सरकार के स्वस्थ भारत समृद्ध, भारत मिशन में के अंतर्गत आयुष्मान योजना क्षेत्रवासियों के मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा हास्पिटल के संस्थापक बाबा बालकदास बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने स्वयं के खर्चे पर हास्पिटल का संचालन कर ग्रामीणों को राहत देने का कार्य किया है। अब सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलने से ग्रामीणों को लाभ होगा। इसके पूर्व हास्पिटल पहूंचने पर बाबा बालकदास कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं हास्पिटल आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए खस्ताहाल सड़क का निर्माण कराने की मांग की। सतपाल महाराज ने भी शीघ्र सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया।‌इस मौके पर बाबा बालकदास ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर बताया कि बीजेपी के पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और वर्तमान कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत स से गुहार लगाई। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। बारिश में हाल ज्यादा खराब है। बाबा बालक दास ने कहा कि उनके हॉस्पिटल में मरीजों को समस्त चिकित्सीय सुविधाएं आसमान कार्ड पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा वर्तमान में 50 बेड का हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है भविष्य में से 300 बैड की सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह भंडारी, श्रीमहंत कुंजापुरी मंदिर, जानकी नौटियाल, अजय चौधरी, बाबा प्रेमदास, बाबा कमल किशोर दास, बाबा केशवदास, बाबा गंगादास ट्रस्टी सुनील अग्रवाल, डा उमेश, डॉ अनुराग, डॉक्टर रमणीक मंगल, रामनिवास, बंसल डॉक्टर राकेश , सतीश, कृष्ण राम, प्रसाद फूल सिंह, ओम प्रकाश अमीरचंद, अनिल कुमार

Related Post