Latest News

पौड़ी में भूकम्प आधारित थीम पर मॉक ड्रिल(पूर्वाभ्यास) का आयोजन


जनपद में आज आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भूकम्प आधारित थीम पर मॉक ड्रिल(पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की आइआरएस (इंसीडेंट रिस्पोंस सिस्टम) से जुड़े हुए सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 01 अगस्त, 2022, जनपद में आज आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भूकम्प आधारित थीम पर मॉक ड्रिल(पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की आइआरएस (इंसीडेंट रिस्पोंस सिस्टम) से जुड़े हुए सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के तत्वाधान और मार्गदर्शन में भूकंप आधारित थीम पर आयोजित किये गये मॉक ड्रिल में जनपद में 02 स्थानों पर ननकोट तथा पौड़ी बस अड्डा को घटना स्थल के तौर पर चिन्हित किया गया। जहां पर भूकंप के चलते ननकोट में दो भवन क्षतिग्रस्त हुए, जिसमें से एक में 05 लोग फसे होने की सूचना प्राप्त हुई तथा दूसरा स्कूल भवन जो पहाड़ की उचांई पर स्थित था वहां पर 05 से 06 विद्याार्थियों की फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। दूसरी ओर पौड़ी बस अड्डे में भूकंप से बस अड्डा क्षतिग्रस्त होने से वाहन के उपर मलवा व लकड़ी की सामाग्री गिरने से 04 से 05 लोग फंस गये थे। उपरोक्त घटनाओं की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, एनडीआरएफ उप कमांडेंट अमित पाठक सहित आइआरएस से जुड़े सभी अधिकारी व कार्मिक जनपद में स्थापित किये गये स्टेजिंग एरिया कंट्रोल रूम रांसी स्टेडियम में अपने-अपने संसाधनों से पहुंचे तथा जनपद आपदा कंट्रोल रूम आपदा के संबंध में लगातार अपडेट देता रहा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्टेजिंग एरिया से अलग-अलग राहत और बचाव टीमों को घटना स्थल की ओर संसाधनों सहित दिशा-निर्देश दिते हुए रवाना किया। ननकोट में सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया। पहले भवन में दबे 05 लोगों में 04 लोग सामान्य रूप से तथा 01 गंभीर रूप से घायल था तथा दूसरे भवन में स्कूली बच्चों को पहाड़ी के रास्ते एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर पुलिस द्वारा रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया तथा सामान्य रूप से घायलों व गंभीर घायलों को चिकित्सा प्रदान करने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दूसरी ओर पौड़ी बस अड्डे में 03 घायल हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया तथा एक मृतक व्यक्ति का पुलिस द्वारा पंचनामा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टर्माटस की कार्यवाही सम्मपन्न की गई|

Related Post