Latest News

1 अगस्त से 4 अगस्त तक समाज को समर्पित चार दिवसीय जन्म महोत्सव मनाया जाएगा आचार्य बालकृष्ण का


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस में तो मनाया ही जाएगा, उसके साथ साथ देश तथा आयुर्वेद को समर्पित विशेष कार्यक्रम होंगे जिसमें देश भर से वैज्ञानिक, शिक्षाविद, भारत सरकार की नीति आयोग एवं आयुष मंत्रालय से विशेषज्ञ भाग लेंगे.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 31 जुलाई हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस में तो मनाया ही जाएगा, उसके साथ साथ देश तथा आयुर्वेद को समर्पित विशेष कार्यक्रम होंगे जिसमें देश भर से वैज्ञानिक, शिक्षाविद, भारत सरकार की नीति आयोग एवं आयुष मंत्रालय से विशेषज्ञ भाग लेंगे. 1 अगस्त से 4 अगस्त तक चलने वाले इस जन्म महोत्सव में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय पारंपरिक औषधि विज्ञान का समाज पर प्रभाव एवं उद्योग में भारतीय चिकित्सा की संभावनाओं पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. हर दिन विशेष रूप से कार्यक्रम होंगे जिनमें आचार्य बालकृष्ण द्वारा रचित 75 पुस्तकों का विमोचन शामिल है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आचार्य बालकृष्ण द्वारा रचित 75 पुस्तकों का विमोचन 4 अगस्त को होगा. इन 75 पुस्तकों में 51 वॉल्यूम वर्ल्ड हर्बल एनसाइक्लोपीडिया के हैं . अपने 50 वर्ष की उम्र में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज द्वारा कई कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं जो अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहला दिन कृषि क्रांति एवं कि आत्मनिर्भर भारत को समर्पित रहेगा दूसरे दिन आयुर्वेद एक वैज्ञानिक चिकित्सीय पद्धति पर और तीसरे दिन हेल्थ केयर में चुनौतियां और मॉडर्न मेडिसिन और आयुर्वेद का मिलाजुला दृष्टिकोण इस पर चर्चा एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे . 4 अगस्त को पतंजलि के कार्यकर्ता देशभर में लाखों की संख्या में रक्तदान कर रिकॉर्ड स्थापित करेंगे, इसके साथ ही देशभर में औषधीय पौधों का पौधारोपण किया जाएगा. धरती का डॉक्टर साहिल टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन, महर्षि सुश्रुत सम्मान एवं महर्षि वाग्भट सम्मान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रमेश चंद्र होंगे

Related Post