Latest News

पौड़ी जयहरीखाल में किया गया, जिसमें कुल 47 शिकायतें दर्ज


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज लैंसडाउन तहसील दिवस का आयोजन विकासखण्ड सभागार जयहरीखाल में किया गया, जिसमें कुल 47 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 26 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 02 अगस्त, 2022 जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज लैंसडाउन तहसील दिवस का आयोजन विकासखण्ड सभागार जयहरीखाल में किया गया, जिसमें कुल 47 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 26 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों पर कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश संबधिंत विभागीय अधिकारियों को दिए गये। दर्ज शिकायतों में अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएमजीएसवाई आदि से विभागों संबधिंत रही। जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में अनुपस्थित रहने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा, जल निगम कोटद्वार तथा विद्युत विभाग सतपुली का स्पष्टीकरण कर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों का वेतन तब तक आहरित नहीं किया जाएगा जब तक वह अपने विभागों की शिकायतों का निस्तारण करते हुए जिला कार्यालय को अवगत नहीं करायेंगे। जिलाधिकारी ने बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को आधी अधूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने पर चेताया कि आगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आएं। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।

Related Post