Latest News

पीसीपीएनडीटी एक्त के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी एक्त के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिसमें लिंग परीक्षण करने वाले केन्द्रों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने तथा इस संबध में किसी भी प्रकार की शिकायत और सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 02 अगस्त,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी एक्त के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिसमें लिंग परीक्षण करने वाले केन्द्रों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने तथा इस संबध में किसी भी प्रकार की शिकायत और सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए। कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में सामाजिक संगठनों से सहयोग हेतु समन्वय बनाते हुए ऐसे क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाए। जिन केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं द्वारा अल्ट्रासाउंड कराने के बाद डिलीवरी कम हो रही है, ऐसे मामलों की गहनता से पडताल की जाए। भू्रण निर्धारण का मामला संज्ञान में आने पर अल्ट्रासाउंड केन्द्र को तत्काल सीज करते हुए संचालक के खिलाफ एक्ट के तहत कडी कार्रवाई अमल में लाना सुनिश्चित करें। कहा कि लोगों को जागरूक करें और भ्रूण परीक्षण के संबध में जानकारी देने वालों को पुरस्कृत करें। जिलाधिकारी यह भी निर्देश दिए कि ऐसे अस्पताल जहां पर स्वास्थ्य जांच के लिए मशीनें उपलब्ध है, लेकिन उसके संचालन के लिए कोई चिकित्सक नही है, या जहां पर चिकित्सक है, लेकिन मशीन उपलब्ध नही है, तो इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध करें। एसडीएच कर्णप्रयाग में अल्ट्रासाउंण्ड मशीन निष्प्रयोज्य होने के मामले में अन्य चिकित्सा ईकाई जहां पर इसका उपयोग नही हो रहा है वहां से इसकी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

Related Post