Latest News

रुद्रप्रयाग में संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया


समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड परिसर में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 03 अगस्त, 2022, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड परिसर में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सरकार जनता के द्वार के तहत ब्लाॅक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजित शिविर में लगभग 200 से 250 के बीच लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए गए हैं, इसमें राशन कार्ड, प्रमाण-पत्र, समाज कल्याण द्वारा निर्गत की जानी वाली पेंशन, शपथ-पत्र आदि तहसील स्तर पर दी जाने वाली सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पात्र व्यक्तियों द्वारा जो भी आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं उन आवेदन पत्रों में तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने कहा कि इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पंचायती राज, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, जन सेवा केंद्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।

Related Post