Latest News

पौड़ी में आगामी 8 से 12 अगस्त तक अन्य पिछड़ा वर्ग जाति का सर्वे किया जाएगा।


एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के निर्देशों के क्रम में आगामी 8 से 12 अगस्त तक अन्य पिछड़ा वर्ग जाति का सर्वे किया जाएगा। सर्वे की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 03 अगस्त, 2022, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के निर्देशों के क्रम में आगामी 8 से 12 अगस्त तक अन्य पिछड़ा वर्ग जाति का सर्वे किया जाएगा। सर्वे की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीरता पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ओबीसी सर्वे के कार्य हेतु ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को प्रतिदिन हो रहे ओबीसी सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि 04 अगस्त को हर ब्लॉक में सर्वे करने वाले प्रगणकों व पर्यवेक्षकों की तैनाती आर्डर जारी कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यशाला में संबंधित अधिकारियों को ओबीसी सर्वे प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद के हर गांव में ओबीसी सर्वे कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद में ओबीसी संख्या का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि सर्वे से पूर्व आगामी 5 अगस्त को सर्वे टीम का प्रशिक्षण कर समस्त जानकारी दें, जिससे वह सही रूप से सर्वे कर आंकड़े प्रस्तुत कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान पूरी जांच करें कि वह ओबीसी श्रेणी में आता है या नहीं। जिलाधिकारी ने पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ब्लॉकों में पिछड़े वर्ग की जातियों का सर्वे के लिए प्रपत्र भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे प्रपत्र सही रूप से भरें। कहा कि प्रपत्र भरकर उसमें नामित पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर भी अवश्य करवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान ग्रामीणों की कुछ शिकायतें प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी संबंधित नामित अधिकारी को दें। इस दौरान उन्होंने कहा की पिछड़ी जातियों की गणना के उद्देश्य से प्रारंभिक तैयारियां प्रशिक्षण एवं अन्य निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में जाकर प्रधानों से पिछड़ी जातियों का कोई घर या व्यक्ति छूटने की जानकारी भी लें। कहा कि यदि ऐसी सूचना मिले तो संबंधित कार्य का अविलंब गहन पर्यवेक्षक कर कार्य का लगभग 5 प्रतिशत चेकिंग स्वयं करें तथा इसी प्रकार प्रत्येक जोनल अधिकारी प्रत्येक प्रगणक को आवंटित कार्य का 2 प्रतिशत की चेकिंग स्वयं करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने सर्वे पूर्ण करने के उपरांत डाटा सही रूप से तैयार कर समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। कहा कि सर्वे के बाद जनपद का पूरा ओबीसी डाटा तैयार कर पंचायतीराज निदेशालय को प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Post