Latest News

एसएमजेएन डिग्री कॉलेज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ।


आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर एसएमजेएन पीजी डिग्री कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉक्टर सुनील बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह तिरंगा ही है जो प्रत्येक भारतवासी में देशभक्ति की भावना को पैदा करता है। यह हमारी अनेकता में एकता की संस्कृति का प्रतीक है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 5 अगस्त (विकास शर्मा) हरिद्वार के एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में आजादी अमृत महोत्सव अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर एसएमजेएन पीजी डिग्री कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉक्टर सुनील बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह तिरंगा ही है जो प्रत्येक भारतवासी में देशभक्ति की भावना को पैदा करता है। यह हमारी अनेकता में एकता की संस्कृति का प्रतीक है। देश की एकता अखंडता एवं प्रभुसत्ता की सुरक्षा के लिए हर घर तिरंगा जैसे कार्यक्रम अत्यंत महत्व रखते हैं क्योंकि यह राष्ट्रभक्ति तथा राष्ट्र प्रेम की भावना उत्पन्न करता है। डॉक्टर सुनील बत्रा ने कहा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा हेतु तिरंगे झंडे का वितरण प्रत्येक घर में किया जाना चाहिए छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय कुमार महेश्वरी ने कहा की यह तिरंगा स्वयं में अनेकों बलिदान और त्याग के इतिहास को समेटे हुए है।उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को अपने अपने घरों में उल्लास के साथ राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहराएंगे और अन्य नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में डॉ मनमोहन गुप्ता, डॉक्टर नलिनी जैन, डॉक्टर विनीता चौहान, डॉक्टर पौर्णिमा सुंद्रियाल, आदि सहित कालेज के छात्र छात्राएं रूपाली ठाकुर, साक्षी राणा, जूली तिवारी, विशाल बंसल, गौरव, रितिका शर्मा आदि कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Post