Latest News

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर बैठक


आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की निर्धारण बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 अगस्त, 2022, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की निर्धारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में हर घर तिरंगा फहराया जाएगा तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहजण, राष्ट्रगान, संबोधन व अन्य उचित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रमों में थर्मल चैकिंग, सैनिटाइजर व मास्क की पर्याप्त व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को भी अपने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में विशेष सफाई व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्यालय परिसरों में खाली स्थानों में वृक्षारोपण कराने को भी कहा गया।

Related Post