Latest News

राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन।


11वीं मिनी और 5वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप) में उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महाराष्ट्र के नासिक में महाराष्ट्र तलवारबाजी संघ एवं नासिक जिला तलवारबाजी संघ द्वारा दिनांक 05 अगस्त 2022 से 08 अगस्त 2022 तक आयोजित 11वीं मिनी और 5वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप) में उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ टीम मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि उत्तराखंड की प्राकाम्य कोठारी ने 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका सैबर (SABRE) मुकाबले में स्वर्ण पदक के साथ ही 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में भी कांस्य पदक जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के अनिरुद्ध ने 12 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग की सैबर (SABRE) प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। 12 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग की सैबर (SABRE) टीम प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अनिरुद्ध, वंश, अनुराग एवं कुशाग्र की टीम ने उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया। सोशल बलूनी स्कूल के निदेशक एवं देहरादून जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने उत्तराखंड की टीम और उनके कोच प्रदीप कोठारी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि टीम भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करती रहेगी। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य चेतन जोशी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड अब खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है। देहरादून कबड्डी संघ के सचिव किशन डोभाल ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि तलवारबाजी जैसे खेल में उत्तराखंड का यह प्रदर्शन भविष्य के खिलाड़ियों हेतु एक नई राह खोलेगा। डिपार्टमेंटल क्रिकेट डैवलपमेंट कमेटी के सचिव किरण सिंह ने टीम और तलवारबाजी संघ को बधाई देते हुए कहा कि आज के बालक वर्ग की इस टीम का भविष्य उज्ज्वल है तथा ये आनेवाले समय में उत्तराखंड में तलवारबाजी के खेल को ने आयाम देंगे। इस अवसर पर लीलानंद सिंह राणा, सतीश बलूनी, मनोज नेगी, अजय रावत, सतबीर रुलानिया , बलबीर राठौर, रोहित भाटिया, प्रदीप कैड़ा आदि खेलप्रेमियों ने भी उत्तराखंड तलवारबाजी टीम की सफलता पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Related Post