Latest News

तेलु रैतोली की जयंती पर कल्पना गहलोत को किया सम्मानित


आम आदमी पार्टी द्वार तीलू रैतोली राज्य स्त्री पुरुस्कार के तहत कोरोना योद्धा के रूप में किये उत्कर्ष योगदान के तौर पर सम्मान स्वरूप ट्रैफिक पुलिस कल्पना गहलोत को सम्मानित किया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वीर बाला तीलू रौतेली के जयंती पर आज आम आदमी पार्टी द्वार तीलू रैतोली राज्य स्त्री पुरुस्कार के तहत कोरोना योद्धा के रूप में किये उत्कर्ष योगदान के तौर पर सम्मान स्वरूप ट्रैफिक पुलिस कल्पना गहलोत को सम्मानित किया । इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं का योगदान हमेशा से अग्रणी रहा है। आज पूरा राज्य तीलू रैतोली की जयंती मना रहा है। तीलू रैतोली गढ़वाल उत्तराखण्ड की एक ऐसी वीरांगना थी जिन्होंने मात्र 15 वर्ष की आयु में रणभूमि में कूद पड़ी और अपने दुश्मनों को कड़ी चुनोती दी। 22 वर्ष की आयु में ही उन्होंने सात बड़े युद्ध लड़े। तीलू रैतोली को उत्तराखण्ड की लष्मी बाई भी कहा जाता है। आज के दिन को सांस्कृतिक कार्यक्रमो और वृक्ष लगाकर हरियाली के तौर पर मनाया जाता है। आज पूरा उत्तराखण्ड तेलु रैतोली की जयंती पर उनके उत्कृट योगदान के लिए उन्हें याद करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो के तहत उन्हें याद कर रहा है। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि तेलु रैतोली जैसी वीरांगनाओं ने इस प्रदेश में जन्म लिया है । आम आदमी पार्टी ने उनकी जयंती पर समाजिक और अपने कार्यक्षेत्रो में महिलाओ द्वारा किये उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए आज ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कल्पना गहलोत को सम्मानित किया है । निकट भविष्य में आगे बड़े स्तर पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। देवभूमि में महिलाओं का योगदान हमेशा से अग्रणी रहा है । आज पूरा प्रदेश वीर बाला तेलु रैतोली की जयंती बड़ी धूमधाम से मना रहा है। इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम, एससीएसटी मोर्चा अध्यक्ष सेवा राम, जिला सचिव अजय कुमार मुखिया , जिला उपाद्यक्ष शिशुपाल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष अम्बरीष गिरी, उपद्यक्ष अंशुल शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष किरन कुमार दुबे, युवा मोर्चा उपद्यक्ष पवन बर्मन, वरिष्ठ नेता शाहीन अशरफ, प्रवीण कुमार, श्रवण गुप्ता, विशाल शर्मा , कार्यालय प्रभारी संजय गौतम मौजूद रहे।

Related Post