Latest News

कावड़ के दौरान 7 दुकानों में हुई का खुलाशा


चोरी की घटनाओं के अनावरण अभियान के तहत पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तों की धर पकड व माल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व मे टीम गठित की|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक 10.08.2022 को वादी मौ0 वकार पुत्र मौ० इरशाद निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार के मदरसा घोडेवाले से मोबाईल चुराने के सम्बंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद पर मु0 अ0 स0- 290/2022 धारा 380 भादवि बनाम जीशान आदि पंजीकृत किया गया । चोरी की घटनाओं के अनावरण अभियान के तहत पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तों की धर पकड व माल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व मे टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी, एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 11.08.2022 को अभियुक्त जीशान कबीर निवासी मुस्तफाबाद बहादराबाद हाल कलियर जिला हरिद्वार तथा गुलबहार पुत्र शमीम निवासी रामपुर चुंगी रूडकी जिला हरिद्वार को कोर कॉलेज के सामने कलियर मोड से गिरफ्तार किया गया, पूछताछ मे अभियुक्तगणों द्वारा कांवड़ मेले के दौरान कांवड़िए के भेष में कई कांवड़ियों के मोबाइल, बैग आदि चोरी करना तथा कांवड़ समाप्ति के दिन बहादराबाद काली माता मंदिर के पास रात्रि में दुकानों में चोरी करना बताया गया । अभियुक्त गणो के निशानदेही पर लोहे के पूल के पास से कावड़ के दौरान हुई चोरी का माल बरामद कराया गया है । अभियुक्त गणो को मय माल के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

Related Post