Latest News

आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने शहीदों को किया नमन।


हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति पर एनसीसी कैडेटों द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया। आजादी के अमृत महोत्सव अवसर के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 12 अगस्त (विकास शर्मा) हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति पर एनसीसी कैडेटों द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया। आजादी के अमृत महोत्सव अवसर के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एनसीसी कैडेटों द्वारा भगत सिंह चौक पर माल्यार्पण कर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा को नमन किया। एनसीसी कैडेट्स एक रैली के रूप में देश भक्ति संगीत उत्तराखंड लोकगीत व महापुरुषों की गाथाओं और स्वच्छता का संदेश लिए नेहरू युवा केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से एनसीसी कैडेटों ने सभी को एकता, अनुशासन के साथ देश प्रेम का संदेश देते हुए जनता से देश भक्ति, देश भावना के साथ अनुशासित जीवन अपनाने का आह्वान किया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल पी एस सिकरवार और कर्नल सीबी राणा ने सभी एएनओ स्टाफ और एनसीसी के कैडेटों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बधाई दी।

Related Post