Latest News

सस्वर श्लोकपाठ प्रतियोगिता के साथ तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित


उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों ने सस्वर श्लोक पाठ प्रतियोगिता में श्रोताओं का खूब ज्ञानवर्धन किया। इस प्रतियोगिता को विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आयोजित किया गया। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह के कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे दिन प्रदेशभर के चुनिंदा 17 मेधावी चयनित छात्रों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने ऑनलाइन श्रोताओं को पूरे समय बांधे रखा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों ने सस्वर श्लोक पाठ प्रतियोगिता में श्रोताओं का खूब ज्ञानवर्धन किया। इस प्रतियोगिता को विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आयोजित किया गया। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह के कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे दिन प्रदेशभर के चुनिंदा 17 मेधावी चयनित छात्रों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने ऑनलाइन श्रोताओं को पूरे समय बांधे रखा। संस्कृत सप्ताह के तीसरे दिन छात्र,शिक्षक तथा देशभर से श्रोता ऑनलाइन जुड़े रहे। प्रतियोगिता का संचालन कर रहे डॉ शैलेश तिवारी ने बताया कि अंतिम दिवस में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में डॉ प्रतिभा शुक्ला औऱ डॉ कंचन नगाधिराज शामिल रहे,जबकि डॉ दामोदर परगाईं सह संयोजक की भूमिका में नजर आए। वहीं दूसरी ओर राजभवन और जिलाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में घर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर देवीप्रसाद त्रिपाठी ने की। झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान भी हुआ,कुलपति तथा कुलसचिव ने संयुक्त रूप से सभी कर्मचारियों को तिरंगा वितरण करने के साथ ही राष्ट्रीय झंडे के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के संयोजक सहायक आचार्य डॉ प्रकाश पन्त थे। कार्यक्रम में डॉ मीनाक्षी सिंह रावत, डॉ श्वेता, डॉ सुमन भट्ट, सुशील चमोली,डॉ प्रकाश पंत,, मनमीत कौर,डॉ अरुण मिश्र, डॉ धीरज शुक्ल ,मनोज गहतोड़ी,हुकुम सिंह,प्रताप सिंह,नाथी राम,चरण सिंह,विनोद गुसाईं,भूपेंद्र रावत,हिमांशु लोशाली उपस्थित रहे।

Related Post