Latest News

चमोली में हॉफ मैराथन व बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ सपंन्न


आजादी के अमृत महोत्सव पर पुरूष वर्ग की हॉफ मैराथन व बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ सपंन्न हुई। क्रीडा विभाग चमोली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के सुअवसर पर 14 अगस्त को प्रातः 09ः30 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक पुरूष वर्ग की हॉफ मैराथन एवं बालक एवं बालिकाओं की पांच आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 14 अगस्त,2022, आजादी के अमृत महोत्सव पर पुरूष वर्ग की हॉफ मैराथन व बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ सपंन्न हुई। क्रीडा विभाग चमोली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के सुअवसर पर 14 अगस्त को प्रातः 09ः30 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक पुरूष वर्ग की हॉफ मैराथन एवं बालक एवं बालिकाओं की पांच आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री शरत सिंह भण्डारी ने दौड का शुभारंभ किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान द्वारा पुरस्कृत किया गया। हॉफ मैराथन 21 किमी0 पुरूष वर्ग 1-पुरूष वर्ग की हॉफ मैराथन- 21 कि0मी0 स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण बस स्टैण्ड चौंधार पार्क तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए समापन स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया। जिसमें 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हॉफ मैराथन दौड में पीजी कालेज गोपेश्वर के रवीन्द्र नेगी ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा, विजय सिंह व राहुल राणा ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जबकि पीजी कालेज गोपेश्वर के अकुंर, दीपक सिंह नेगी, अजय सिंह, प्रशान्त पुण्डीर व अजीत कुंवर ने क्रमशः पंचम से नवम स्थान और पीजी कालेज चौखुटिया के मनवर सिंह ने दसंवा स्थान प्राप्त किया। हॉफ मैराथन दौड पूरी करने वाले सबसे कम उम्र के पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर छात्र आदित्य नेगी को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया।

Related Post