Latest News

मेरे लिये गर्व का विषय है कि मुझे विगत 40 वर्षों से स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है रिचर्ड वर्मा


संत स्वामी केशवानन्द , साध्वी आभा सरस्वती , रामअनन्त तिवारी जी और दैवी सम्पद् मंडल महाविद्यालय के प्राचार्य डा संजीव कुमार जी ने झंडा रोहन किया, इस अवसर पर परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों और विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग एवं देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पश्चिम की धरती से देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन अत्यंत गौरवशाली है और हम सौभाग्यशाली है कि हम आजादी का 75 अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 15 अगस्त। भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा, उनकी धर्मपत्नी पिंकी वर्मा और बेटी जोय ने परमार्थ विद्या मन्दिर में झंडा रोहन कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्बोधित किया। परमार्थ निकेतन प्रांगण में संत स्वामी केशवानन्द , साध्वी आभा सरस्वती , रामअनन्त तिवारी जी और दैवी सम्पद् मंडल महाविद्यालय के प्राचार्य डा संजीव कुमार जी ने झंडा रोहन किया, इस अवसर पर परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों और विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग एवं देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने पश्चिम की धरती से देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन अत्यंत गौरवशाली है और हम सौभाग्यशाली है कि हम आजादी का 75 अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आज के दिन पूरे विश्व में रह रहें भारतीय अपने-अपने तरीके से स्वाधीनता दिवस मनाकर अपनी भावनायें अपने राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं। भारत के यशस्वी, ऊर्जावान प्रधानमंत्री जी का ही प्रताप है कि उन्होंने भारत की गरिमा और गौरव को पूरे विश्व के सामने रखा। पूरा विश्व भारत की गरिमा और गौरव को जनाने का प्रयास कर रहा है और अपनी भावनाओं को विभिन्न रूपों में व्यक्त भी कर रहा है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पिछले 75 वर्षों में भारत द्वारा की प्रगति का जश्न है। यह उत्सव हमें अपनी छिपी ताकत को फिर से खोजने के लिए प्रोत्साहित करता है और हमें राष्ट्र की समृद्धि हेतु ईमानदारी के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित करता है। आजादी का अमृत महोत्सव हमारे स्मरणोत्सव की पहल की शुरुआत है। आज का दिन देशभक्ति के रंग में रंगने का शुभअवसर हमें प्रदान करता है। भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा जी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि मैं आज परमार्थ विद्या मन्दिर में बच्चों के बीच आकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ। मेरे लिये गर्व का विषय है कि मुझे विगत 40 वर्षों से पूज्य स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। पूज्य स्वामी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में वैश्विक स्तर पर अनेक सेवा कार्य सम्पन्न किये जा रहे है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को उनके उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।

Related Post