Latest News

हरिद्वार कुम्भ मेला-2021 के कार्यो में तेजी लाऐं-आयुक्त गढ़वाल मण्डल


युक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने मेला नियन्त्रण भवन सीसीआर हरिद्वार मंे बैठक लेते हुये कहा कि कुम्भ मेला-2021 के कार्यो में तेजी लाऐं। उन्होंने कार्यो में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बल देने को कहा। सभी विभाग कार्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करें। साइड पर इंजीनियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यों को ठेकेदार के भरोंसे न छोडें।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार, दिनांकः 05 फरवरी, 2020,आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने मेला नियन्त्रण भवन सीसीआर हरिद्वार मंे बैठक लेते हुये कहा कि कुम्भ मेला-2021 के कार्यो में तेजी लाऐं। उन्होंने कार्यो में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बल देने को कहा। सभी विभाग कार्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करें। साइड पर इंजीनियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यों को ठेकेदार के भरोंसे न छोडें। अभी तक कुम्भ मेला में कुल 202 करोड के कार्य स्वीकृत हैं, मार्च 2020 तक 250 करोड के कार्य स्वीकृत हो जायेंगे तथा 81 करोड़ रूपये विभिन्न कार्यो हेतु अवमुक्त कराया गया है। लोक निर्माण विभाग के 11 कार्य, सिचाई विभाग के 13 कार्य, पेयजल निगम के 8 कार्य, जल संस्थान के 09 कार्य, गृह विभाग के 05 कार्य सहित कुल 44 कार्य गतिमान हैं। आयुक्त गढवाल ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग, विद्युत एवं पेयजल निगम आदि स्ंास्थान आपस में समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करंे ताकि बार-बार सड़क खोदने से बचा जा सके। इसके लिए एक कमेटी बना ली जाये। इस कमेटी में पुलिस प्रशासन सहित तकनीकी सेल के अधिकारी सम्मिलित होंगे और इस संबंध में साप्ताहिक बैठक की जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सडक मार्ग पर पडने वाले विद्युत पोलों को हटा लिया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, एस.पी. कुम्भ मनोज कत्याल, अधिशासी अभियन्ता तकनीकी सेल हरीश पंत तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post