Latest News

सैनिक किसी संत से कम नहीं स्वामी चिदानन्द सरस्वती


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अमरनाथ हादसे में शहीद हुये आईटीबीपी के जवानों और पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि हमने इस बस हादसे में अपने बहुमूल्य आईटीबीपी जवानों और पुलिस कर्मियों को खोया है। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी भावपूर्ण संवेदनायें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की माँ गंगा से प्रार्थना करते हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 17 अगस्त। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अमरनाथ हादसे में शहीद हुये आईटीबीपी के जवानों और पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि हमने इस बस हादसे में अपने बहुमूल्य आईटीबीपी जवानों और पुलिस कर्मियों को खोया है। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी भावपूर्ण संवेदनायें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की माँ गंगा से प्रार्थना करते हैं। स्वामी जी ने आइसलैंड की धरती पर हमारे शहीद हुये जवानों के लिये तर्पण किया और अपनी संवेदनायें व्यक्त की। आज की परमार्थ गंगा आरती उन शहीद जवानों को समर्पित की। स्वामी जी ने कहा कि हमारे सैनिक किसी संत से कम नहीं है। सैनिकों की निष्ठा और देशभक्ति के कारण ही भारत सुरक्षित और समृद्ध है। भारत का सॉफ्ट पावर और सेना के मजबूत इरादे ही भारत की असली ताकत हैं। सैनिकों के फौलादी इरादों के सामने दुनिया की हर समस्या सूक्ष्म है। स्वामी जी ने कहा कि भारत का हर क्षण सैनिकों की उपलब्धियों को समर्पित है और प्रत्येक भारतीय के लिये गर्व का विषय है। भारत की उपलब्धियों के पीछे भारत माता के कई वीर जवानों की शहदत का दर्द भी है। उन वीर शहीदों की शहदत को नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि। हमारे सैनिक हमारे राष्ट्र की सीमा और समुद्री तटों पर बहादुरी के साथ खड़े होकर अपने वतन की रक्षा के लिये हमेशा तैनात रहते हैं। सैनिक हैं तो हमारा और हमारे राष्ट्र का अस्तित्व है तथा आज हम सब सुरक्षित हैं व जिंदा हैं। सैनिक अपनी जान को हथेली पर रखकर अपने देश की रक्षा करते हंै और भारत माता की रक्षा के लिये हसंते-हसंते अपनी जान कुर्बान कर देंते हैं। धन्य हंै वे माता-पिता जिन्होनें भारत को ऐसे बहादुर सपूत दिये जिनके कारण भारत आज गर्व से खड़ा है।

Related Post