Latest News

चमोली में निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद में सड़क निर्माण कार्यो और ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चमोली 17 अगस्त,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद में सड़क निर्माण कार्यो और ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि समरेखण विवाद के कारण जिन सड़कों का निर्माण कार्य रूका हुआ है संबधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं राजस्व टीम के साथ मिलकर गांव वालों से वार्ता करें और विवादों का निस्तारण करते हुए निर्माण कार्य शुरू करें। जिन सड़कों पर कटिंग चल रही है उसको शीघ्र पूरा करें और बरसात समाप्त होने के बाद डामरीकरण कार्यो के लिए अभी से तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के अधिकारियों को ब्रिज निर्माण कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बताया गया कि ब्रिडकुम, एनपीसीसी तथा पीएमजीएसवाई की सड़कों ब्रिज एंड रूफ कंपनी द्वारा 56 ब्रिज बनने है जिसमें से 30 ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि 26 पर अभी कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। पीएमजीएसवाई के कुल 264 में से 207 कार्य पूर्ण हो गए है, जबकि 54 कार्य प्रगति पर है और 3 कार्य प्रारम्भ नही हुए है। ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं को धनराशि हस्तांतरित करने के बाद निर्माण कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें और निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयबद्व ढंग से पूरा कराया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभागों से संबधित निर्माण कार्यो का स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को अवशेष विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने को कहा।

Related Post