Latest News

चमोली में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो पर अनौपचारिक चर्चा


मुख्यमंत्री के औद्योगिक विकास सलाहकार डा0 केएस पंवार ने बुधवार को चमोली में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो पर अनौपचारिक चर्चा करते हुए कार्यो की प्रगति के संबध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, लंबित सड़कों के प्रकरणों, राष्ट्रीय राजमार्ग चैडीकरण, शिक्षा, पेयजल आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जनपद में विभिन्न विभागों में अधिकारियों के रिक्त पदों के संबध में जानकारी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 05 फरवरी,2020, मुख्यमंत्री के औद्योगिक विकास सलाहकार डा0 केएस पंवार ने बुधवार को चमोली में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो पर अनौपचारिक चर्चा करते हुए कार्यो की प्रगति के संबध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, लंबित सड़कों के प्रकरणों, राष्ट्रीय राजमार्ग चैडीकरण, शिक्षा, पेयजल आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जनपद में विभिन्न विभागों में अधिकारियों के रिक्त पदों के संबध में जानकारी ली। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिले में विकास कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान जिले में संचालित नवाचारी कार्य आयुर्वेदा विलेज, बद्री दुग्ध उत्पादन, नैनो पैकेजिंग यूनिट, सांइस पार्क, ई-लर्निंग आदि से संबधित वीडियों भी दिखाई गई। इससे पूर्व औद्योगिक विकास सलाहकार डा0 केएस पंवार ने आम जनता एवं मीडिया प्रतिनिधियों से भी वार्ता की और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरन्तर विकास योजनाओं पर कार्य कर रही है और इसी क्रम में वे स्वयं जिलों का भ्रमण कर आम जनता, कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों से संवाद करते हुए जानकारियां जुटा रहे है। बताया कि शासन स्तर पर लंबित मामलों को जल्द निराकरण किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ श्रम संविद बोर्ड के अध्यक्ष समशेर सिंह सत्याल, सीएम के ओएसडी गोपाल रावत, मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत, सीएम के प्रोटोकाॅल अधिकारी आनंद रावत भी मौजूद थे।

Related Post