Latest News

बाइटएक्सएल ने सीड बी एंजेल राउंड फंडिंग में $1 मिलियन जुटाए


आईटी में करियर बनाने के इच्‍छुक छात्रों के लिए अग्रणी अनुभवात्मक शिक्षण प्लेटफॉर्म में से एक, byteXL ने अपनी विकास योजनाओं के तहत 'फंडिंग विंटर' में 1 मिलियन डॉलर का रणनीतिक निवेश हासिल कर लिया है। जहां वर्तमान सीड बी एंजेल राउंड फंडिंग का नेतृत्‍व मौज़ूदा एंजेल इन्‍वेस्‍टर जॉय फैमिली इन्‍वस्‍टमेंट द्वारा किया गया है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून-18 अगस्त, 2022: आईटी में करियर बनाने के इच्‍छुक छात्रों के लिए अग्रणी अनुभवात्मक शिक्षण प्लेटफॉर्म में से एक, byteXL ने अपनी विकास योजनाओं के तहत 'फंडिंग विंटर' में 1 मिलियन डॉलर का रणनीतिक निवेश हासिल कर लिया है। जहां वर्तमान सीड बी एंजेल राउंड फंडिंग का नेतृत्‍व मौज़ूदा एंजेल इन्‍वेस्‍टर जॉय फैमिली इन्‍वस्‍टमेंट द्वारा किया गया है, वहीं वर्तमान फंडिंग राउंड के अन्‍य निवेशकों में श्री डॅरेक मिस्सिमो तथा 6 अन्‍य शामिल हैं। उल्‍लेखनीय है कि अपनी रणनीतिक विकास योजनाओं के अंतर्गत तमिलनाडु, ओडिशा और कर्नाटक के नए भौगोलिक क्षेत्रों तक संचालन का विस्तार, मार्च 2023 तक टीम को दोगुना कर 350 तक पहुँचाने के लिए नियुक्तियों की शानदार योजना, टीम में हेड ऑफ़ ऑपरेशन्स, हेड ऑफ़ लर्निंग, वाईस प्रेजिडेंट सेल्स सहित अन्‍य वरिष्‍ठ सदस्‍यों को जोड़ना शामिल है। मार्च, 2023 तक यह नए 90 संस्‍थान और नए 1,40,000 छात्र और जोड़ लेने की प्रक्रिया में है।

Related Post