Latest News

प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु सदभावना दिवस पर शपथग्रहण


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सदभावना दिवस पर शपथग्रहण कार्यक्रम व प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया! सदभावना दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर पिथौरागढ़ में शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय जिला जज सहदेव सिह द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्तागणों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गयी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 19/08/2025- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सदभावना दिवस पर शपथग्रहण कार्यक्रम व प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया! सदभावना दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर पिथौरागढ़ में शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय जिला जज सहदेव सिह द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्तागणों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर माननीय जिला जज सहदेव सिंह, अपर जिला जज पंकज सोमर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी, वरिष्ठ सिविल जज अशोक कुमार एवं सिविल जज पूनम टोडी द्वारा सद्भावना दिवस के अवसर पर सभी को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना भावनात्मक एकता और सदभावना हेतु कार्य करने के सम्बन्ध में बताया। साथ ही बताया गया कि बिना हिंसा का सहारा लिए सभी प्रकार के मतभेद को संवैधानिक माध्यम से सुलझाना उचित है। इसके अलावा माननीय उच्च न्यायायल नैनीताल व मान्नीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर हुडकन्ना धारा बड्डा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हुडकन्ना धारा वड्डा के आस-पास के क्षेत्र में प्लास्टिक व अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर साफ-सफाई की गयी। माननीय जिला जज / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहदेव सिंह द्वारा उपस्थित स्थानीय व्यक्तियों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण करने हेतु प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए तथा अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। उपस्थित ग्राम प्रधानों को बताया गया कि एकत्रित किये गये प्लास्टिक व अपशिष्ट पदार्थो को नियमानुसार नष्ट करें तथा अपने क्षेत्रान्तर्गत व्यक्तियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में जागरूक करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत कार्यरत विधिक कार्यकताओं को भी बताया गया कि हुडकन्ना पुल के आस-पास व अपने क्षेत्रों में आम जनमानस को प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जागरूक करें ताकि पर्यावरण संरक्षण व जनपद को प्लास्टिक मुक्त करने में सहयोग मिल सके। इन कार्यक्रमो के दौरान अपर जिला जज पंकज तोमर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी, सिविल जज पूनम टोडी, रिटेनर लॉयर मोहन सिंह, ग्राम प्रधान कोटली नरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मडकटिया योगेश जोशी, ग्राम प्रधान वड्डा राकेश कुमार, छात्र-छात्राएं व अध्यापगण, विधिक कार्यकर्ता राजेन्द्र बल्लम भट्ट, निर्मला पाण्डे, पुष्पा बिष्ट, प्रीति देवी, मनोज कोहली व विरेन्द्र कुमार कोहली, न्यायालय के कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे!

Related Post