Latest News

अपने जन्म दिवस पर भी तीर्थ नगरी में फर्जी ट्रस्टी भू-माफिया की कैद में बंद रहे भगवान राधा कृष्ण


हरिद्वार तीर्थ नगरी में धर्म रक्षा को लेकर बड़ी.बड़ी संस्थाएं हैं नागा सन्यासियों के बड़े.बड़े अखाड़े हैं संत समाज है समाजसेवी है लेकिन इस मामले को लेकर कोई आगे आने को तैयार नहीं है सभी मौन है जबकि इन सभी धार्मिक संस्थाओं का कार्य धर्म की रक्षा करना है लेकिन यहां के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में बैठे भगवान अपने जन्मदिन पर भी कैद हैं उत्तराखंड में धर्म की रक्षा को लेकर बनी भाजपा की सरकार है भाजपा के स्थानीय विधायक हैं और भाजपा के ही सांसद हैं लेकिन उसके बावजूद भी भगवान मंदिर के अंदर कैद हैं|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

उत्तराखंड में जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं जिसकी वजह से भूमाफिया पुरानी धर्मशाला एवं भवनों, मंदिरों पर नजरें जमाये बैठे हैं ऐसा ही मामला एक तीर्थ नगरी हरिद्वार बद्री बावला धर्मशाला के बाहर बने प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर का सामने आया है काफी समय से कोर्ट में मामला चलने की वजह से भगवान राधा कृष्ण मंदिर के अंदर बंद है जबकि नगर निगम ने भू- माफिया को फर्जी ट्रस्टी घोषित कर दिया है उसके बावजूद भी वहां के मंदिर पुजारी नवीन शर्मा उर्फ तोताराम न्याय के लिए के जिला प्रसाशन सहित माननीय न्यायालय चक्कर लगा लगा कर परेशान हैं और माननीय न्यायालय द्वारा आदेश होने के बावजूद भी इस कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी भगवान श्री राधा कृष्ण को अभी तक न्याय नहीं मिला भगवान राधा कृष्ण अभी भी प्राचीन मंदिर के अंदर कैद है उनकी पूजा फर्जी ट्रस्टी भू-माफियाओं की वजह से पुजारी नहीं कर पा रहे हैं और जबकि पुजारी जिले के अधिकारी एवं न्यायालय के जजों के सामने अपनी गुहार लगातार लगा रहा हैं लेकिन भू माफिया जिला प्रशासन सहित न्यायालय पर भारी पड़ रहा है | अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि, बाबरी मस्जिद के मामले को लेकर काफी समय तक विवाद रहा लेकिन न्यायालय ने भगवान की पूजा का अधिकार वहां भी दिया था लेकिन हरिद्वार तीर्थ नगरी में भगवान की पूजा का अधिकार ना होने की वजह से भगवान प्राचीन मंदिर के अंदर कैद है और फर्जी ट्रस्टी भू-माफिया मंदिर की भूमि को बेचना चाहता है| जबकि हरिद्वार तीर्थ नगरी में धर्म रक्षा को लेकर बड़ी.बड़ी संस्थाएं हैं नागा सन्यासियों के बड़े.बड़े अखाड़े हैं संत समाज है समाजसेवी है लेकिन इस मामले को लेकर कोई आगे आने को तैयार नहीं है सभी मौन है जबकि इन सभी धार्मिक संस्थाओं का कार्य धर्म की रक्षा करना है लेकिन यहां के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में बैठे भगवान अपने जन्मदिन पर भी कैद हैं उत्तराखंड में धर्म की रक्षा को लेकर बनी भाजपा की सरकार है भाजपा के स्थानीय विधायक हैं और भाजपा के ही सांसद हैं लेकिन उसके बावजूद भी भगवान मंदिर के अंदर कैद हैं|

Related Post