Latest News

चमोली में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत द्वितीय चरण के लिए स्वीकृत


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत द्वितीय चरण के लिए स्वीकृत योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 22 अगस्त,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत द्वितीय चरण के लिए स्वीकृत योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रथम चरण के कार्य जो पूर्ण हो चुके है उनका तीसरी पार्टी से निरीक्षण कराते हुए कार्यो का भुगतान करना सुनिश्चित करें। दूसरे चरण में अवशेष योजनाओं की डीपीआर 10 सिंतबर से पहले स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं के टेंडर नही हुए है, उनके तत्काल टेंडर करें। जिन गांवों में विवाद के कारण योजनाओं का कार्य लंबित है वहां पर थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गांव वालों के साथ बैठक करते हुए समस्याओं का समाधान करें। एफएचटीसी कार्यो में जल निगम कर्णप्रयाग की धीमी प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिक्षण अभियंता को संचालित कार्यो की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी डिविजनों के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि फील्ड विजिट के दौरान वे स्वयं जल जीवन मिशन कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

Related Post