Latest News

रुद्रप्रयाग के तीनों ब्लाॅकों के दुरस्त गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वरोजगार के प्रति जागरुक किया


ग्रामीणों को स्थानीय स्वरोजगार जैसे डेयरी, जूट बैग निर्माण कार्य, धूप, अगरबत्ती निर्माण, अचार-पापड़ उत्पादन, मौन पालन, सिलाई, ब्यूटीपाॅलर सहित आरसेटी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता डिजिटल भुगतान सहित बैकिंग की अत्याधुनिक तरीकों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगारपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 24 अगस्त, 2022, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के तीनों ब्लाॅकों के दुरस्त गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वरोजगार के प्रति जागरुक किया जा रहा है। अगस्त माह में प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल व भूपेंद्र रावत द्वारा उखीमठ ब्लाॅक के लगगौंडी, ल्वारा, देवली भणिग्राम जखोली के ललूड़ी एवं अगस्त्यमुनि ब्लाॅक के बरम्वाड़ी, बुटोलगांव, गवनी के ग्र्रामीणों को स्वरोगार के प्रति जागरुक किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्थानीय स्वरोजगार जैसे डेयरी, जूट बैग निर्माण कार्य, धूप, अगरबत्ती निर्माण, अचार-पापड़ उत्पादन, मौन पालन, सिलाई, ब्यूटीपाॅलर सहित आरसेटी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता डिजिटल भुगतान सहित बैकिंग की अत्याधुनिक तरीकों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगारपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गई। जागरुकता शिविर में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें संस्थान द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार संबंधी विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी लोगों को दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी रुचि के अनुसार अलग-अलग प्रशिक्षणों में प्रतिभाग कर स्वरोजगार स्थापित करने की इच्छा जाहिर की।

Related Post