Latest News

कल श्रींनगर में अनेक कार्यक्रमों व औली में मुख्यमंत्री नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को औली में नेशनल स्कीइंग एवं स्नोबोर्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।12ः00 बजे औली से एनआईटी हैलीपैड श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रींनगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को औली में नेशनल स्कीइंग एवं स्नोबोर्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को प्रातः 9ः30 बजे हैलीकाॅफ्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर 10ः10 बजे हैलीपैड औली पहुंचेगे। यहाॅ से कार द्वार औली में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित नेशनल स्कीइंग एवं स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप का शुभांरभ करेंगे। इसके बाद अपराह्न 12ः00 बजे औली से एनआईटी हैलीपैड श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रींनगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 12ः25 बजे एनआईटी हैलीपैड श्रीनगर पहुंचेंगे। एनआईटी हैलीपैड श्रीनगर से मुख्यमंत्री अपराह्न 12.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिडला परिसर पहुंचकर अपराह्न 12.30 बजे से 13ः30 बजे तक हेमवंती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर समय 13ः30 बजे एन.एच.बी. विश्वविद्यालय परिसर से कार द्वारा प्रस्थान कर 13ः40 बजे अदिति वैडिंग प्वांइट श्रीनगर पहंुचेंगे। 13ः40-14ः30 बजे तक आरक्षित। मा. मुख्यमंत्री समय 14ः30 बजे अतिदि वैडिंग प्वाइंट श्रीनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर 14ः40 बजे श्रीनगर मेडिकल काॅलेज पहंुचेंगे तथा 14ः40-15ः30 बजे तक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर गढ़वाल के आॅडिटोरियम का लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था, यातायात, फायर बिग्रेड व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मंत्री सिंचाई, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले सतपाल महाराज भी उनके साथ रहेंगे।

Related Post