Latest News

रुद्रप्रयाग में 29 अगस्त को जनपद के सभी विकास खंडों में खेल दिवस का आयोजन


हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को जनपद के सभी विकास खंडों में खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन पर समस्त विकास खंड मुख्यालयों में 15 से 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की 3 हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 अगस्त, 2022, हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को जनपद के सभी विकास खंडों में खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन पर समस्त विकास खंड मुख्यालयों में 15 से 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की 3 हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। विकास भवन में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन के अवसर पर विकास खंड स्तर पर खेल विधा में 3 हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रातः 8 बजे से आयोजित होने वाली दौड़ में 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के ही बालक व बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी तरह का यात्रा व्यय आदि देय नहीं होगा। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को उनसे संबंधित क्षेत्रों में युवक व महिला मंगल दलों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विधायकगणों, जिला पंचायत प्रतिनिधि, प्रमुख, स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित उच्च स्तरीय खिलाड़ियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Post