Latest News

उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग की समीक्षा बैठक


बैठक में एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिये जो योजनायें चलाई जा रही हैं, उनके सम्बन्ध में जानकारी ली। परियोजना निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 3063 आवासों में से 1545 आवास अनुसूचित जाति के लोगों को दिये गये हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: मुकेश कुमार, अध्यक्ष(राज्यमंत्री स्तर)उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की, अधिकारियों के साथ, एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा ने अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मा0 अध्यक्ष उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग को दी। अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बैठक में एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिये जो योजनायें चलाई जा रही हैं, उनके सम्बन्ध में जानकारी ली। परियोजना निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 3063 आवासों में से 1545 आवास अनुसूचित जाति के लोगों को दिये गये हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री की ओर से कीचन की विभिन्न सामग्री खरीदने हेतु पांच हजार रूपये भी दिये जाते हैं तथा आजीविका मिशन के अन्तर्गत भी सूक्ष्म प्लान तैयार करके अनुसूचित जाति के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस पर मा0 अध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुये बताया कि इस योजना में 173 अनुसूचित जाति के लोगों को लाभ मिला है। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत वाहन मद में 11 लोगों में से पांच अनुसूचित जाति के लोगों को इस योजना का लाभ मिला। उन्होंने यह भी बताया कि होम स्टे के अन्तर्गत दो आवेदनों में से एक आवेदन अनुसूचित वर्ग का था।

Related Post