Latest News

चमोली नंदानगर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक


ब्लाक प्रमुख भारती देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक शांतिपूर्ण महौल में संपन्न हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों पर मंथन करते हुए क्षेत्र में सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने पर जोर दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 27 अगस्त,2022 नंदानगर (घाट) ब्लाक सभागार में शनिवार को ब्लाक प्रमुख भारती देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक शांतिपूर्ण महौल में संपन्न हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों पर मंथन करते हुए क्षेत्र में सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने पर जोर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख भारती देवी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। कहा कि योजनाओ का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस दौरान ब्लॉक में कई विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मंथन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बीडीसी बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई क्षेत्र की समस्याओं का जिला एवं शासन स्तर से शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में स्वंय प्रतिभाग करने को कहा गया है। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से 11 अक्टूबर को सितेल मेंं आयोजित होने वालों स्वास्थ्य शिविर की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की अपील भी की। क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में जन प्रतिनिधियों ने राइका पगना, प्रा.वि. कनोल, बडगोना, प्राणमति, सरपाणी, लांखी, चौनघाट, भेंटी आदि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, विद्यालय भवनों की मरम्मत, चाहरदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्यो न होने की समस्या प्रमुखता से सदन में रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Related Post