Latest News

सिंचाई विभाग की भूमि पर बैरागी कैंप स्थित अतिक्रमण को लेकर विभाग ने किया नोटिस चस्पा।


हरिद्वार में बैरागी कैंपर सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कारवाई में विभाग द्वारा कमर कस ली है।यूपी सिंचाई विभाग ने अपनी बैरागी कैंप स्थित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि विभागीय भूमि पर पसरे अतिक्रमण पर नोटिस चस्पा किया जा चुका है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर्याप्त पुलिस मिलने पर की जाएगी।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 28 अगस्त हरिद्वार में बैरागी कैंपर सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कारवाई में विभाग द्वारा कमर कस ली है।यूपी सिंचाई विभाग ने अपनी बैरागी कैंप स्थित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि विभागीय भूमि पर पसरे अतिक्रमण पर नोटिस चस्पा किया जा चुका है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर्याप्त पुलिस मिलने पर की जाएगी। विभाग के सहायक अभियंता प्रथम उत्तरी खंड गंगनहर के हस्ताक्षर का बैरागी कैंप में अतिक्रम हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन भूमि पर स्थाई, अस्थाई, झुग्गी-झोपड़ी, रेहड़ी, पटरी और ठेली आदि अवैध अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटाने का आदेश दिया गया है। नोटिस के अनुसार चेतावनी दी गई है कि तय समयावधि में अवैध निर्माण व कब्जा नहीं हटाया गया तो जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं।

Related Post