Latest News

रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 15 से 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की 3 कि.मी. दौड़


हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के तीनों विकास खंडों में युवा कल्याण, शिक्षा, जिला प्रशासन, विकास विभाग, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की 3 कि.मी. दौड़ का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 अगस्त, 2022, हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के तीनों विकास खंडों में युवा कल्याण, शिक्षा, जिला प्रशासन, विकास विभाग, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की 3 कि.मी. दौड़ का आयोजन किया गया। जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी ने अवगत कराया कि विकास खंड जखोली का कार्यक्रम रुद्रप्रयाग विधायक के प्रतिनिधि भूपेंद्र भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें करीब 150 प्रतिभागी दौड़ में शामिल हुए, जिसमें बालक वर्ग में कोट बांगर के सुमित भारती तथा बालिका वर्ग में बुढ़ना की सरस्वती राणा पहले स्थान पर रहे। इसी तरह दूसरे स्थान पर गैंठाणा बांगर के मोहित मेंगवाल व कोट बांगर की लक्ष्मी तथा तीसरे स्थान पर गैंठाणा बांगर के अरविंद मेंगवाल व बालिका वर्ग में कोट बांगर की मनीषा रही। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, रामाश्रम इंटरमीडिएट काॅलेज के प्रधानाचार्य गजपाल जगवाण, प्रदीप पंवार, शैलेंद्र सकलानी, पदमेंद्र, मनमोहन, अमित, पदम सिंह, संदीप कुमार, सरिता व राष्ट्रीय गोल्ड मैडल विजेता स्वीइंग विवके राणा को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल ने अवगत कराया कि विकास खंड अगस्त्यमुनि में दौड़ का शुभारंभ विकास खंड प्रमुख विजया देवी व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें 163 बालक-बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अनूप, दूसरे स्थान पर अंकित सिंह तीसरे पर सुधांशू रहे तथा बालिका वर्ग में पहले स्थान पर भावना, दूसरे स्थान पर अदिति भंडारी तथा तीसरे स्थान पर सोनिका रही। पुरस्कार वितरण समारोह में योगेंद्र गुसांई, जिला समन्वयक शिक्षा विभाग प्रेम सिंह नेगी, शिक्षक मनवर सिंह, दीपक रावत, कमलेश, अजीत आदि मौजूद रहे। विकास खंड ऊखीमठ कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पंचायत विजयपाल राणा द्वारा किया गया। खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ दिनेश मैठाणी ने अवगत कराया है कि दौड़ में 33 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

Related Post