Latest News

पिथौरागढ़ में जिला बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण सेवाएं की त्रैमासिक बैठ


जिला बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण सेवाएं की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बाल हित के विभिन्न मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 29/08/2022- जिला बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण सेवाएं की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बाल हित के विभिन्न मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा शारीरिक संबंधों को लेकर किशोर व किशोरियों में जागरूकता फैलाई जानी आवश्यक है, लिहाजा जिला प्रोबेशन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आगामी 15 दिन के भीतर जनपद के सभी विद्यालयों में पॉक्सो सेल गठित हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पॉक्सो सेल के सदस्य प्रत्येक माह एक बैठक आयोजित कर बच्चों को जागरूक करें कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पूर्व शारीरिक संबंध बनाया जाना अपराध है। जिलाधिकारी ने शारीरिक संबंधों को लेकर जागरूकता फैलाये जाने के दृष्टिगत घनश्याम ऑली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर पोक्सो मामलों पर शॉर्ट प्रेजेंटेशन तैयार करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व सीओ सहित तीन सदस्यीय टास्क फोर्स गठित कर ह्यूमन ट्रैफिकिंग, चाइल्ड मैरिज, चाइल्ड मिसिंग के पिछले 10 वर्षों का डाटा भी तहसीलवार उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि पता चल सके कि जनपद के किस क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, चाइल्ड मैरिज, चाइल्ड मिसिंग के कितने मामले हुए। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि धारचूला के बाल विवाह प्रकरण में संबंधित एसडीएम एवं सीडीपीओ के माध्यम से जांच करायी जाय। वहीं उन्होंने बेरीनाग में हुए बाल विवाह प्रकरण के संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि बाल विवाह मामले में जिन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है उनका नाम सहित विवरण उपलब्ध कराया जाए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय गौरव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य, प्रभारी महिला हेल्पलाइन पूजा मेहरा, जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, चाइल्ड लाइन से समन्वयक लक्ष्मण सिंह, कार्ड संस्था से हेमा कापडी, संरक्षण अधिकारी रितु भट्ट एलसीपीओ अंकुर जोशी आदि उपस्थित थे

Related Post