Latest News

पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण बंद गंग नहर मे सिंचाई विभाग ने आज पानी छोड़ा।


उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण गंगा नदी तथा सहायक नदियों में भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण सिंचाई विभाग द्वारा गंग नहर को सोमवार को बंद कर दिया गया। जहां हर की पौड़ी पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को कम पानी की वजह से मायूसी हाथ लगी। विभाग द्वारा गंगा में आज मंगलवार को सिल्ट (गाद) की मात्रा कम होने से गंगा नहर में पुनः पानी छोड़ दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा (हरिद्वार)

हरिद्वार 30 अगस्त उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण गंगा नदी तथा सहायक नदियों में भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण सिंचाई विभाग द्वारा गंग नहर को सोमवार को बंद कर दिया गया। जहां हर की पौड़ी पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को कम पानी की वजह से मायूसी हाथ लगी। विभाग द्वारा गंगा में आज मंगलवार को सिल्ट (गाद) की मात्रा कम होने से गंगा नहर में पुनः पानी छोड़ दिया गया। विदित हो पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते नदियों में भारी मात्रा में मिट्टी आने से हरिद्वार गंगनहर में सिल्ट की मात्रा कल दोपहर दो बजे के करीब बढ़ने के कारण ऊपरी खंड गंगनहर को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बंद कर दिया। दोपहर दो बजे गंगनहर में सिल्ट की मात्रा 8120 पीपीएम दर्ज की गई। नहर में सिल्ट की मात्रा बढ़ने के बाद अधिकारियों ने सिल्ट की मात्रा कम होने तक गंगनहर को बंद किया है। गंगनहर में लगातार बढ़ रही सिल्ट की मात्रा के कारण गंगनहर आज सुबह खुलने की खुल गया है। गंगनहर बंद होने के कारण पौराणिक हरकी पैड़ी पर जल की मात्रा नहीं के बराबर हो थी । इस कारण हरकी पैड़ी पहुंचे श्रद्धालुओं को मायूसी हाथ लगी। हरकी पैड़ी सहित गंगा घाटों पर पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिलने से अधिकतर स्नान करने आए श्रद्धालु मायूस रहे। हरकी पैड़ी पर जल की मात्रा इतनी कम हो गई कि श्रद्धालुओं गंगा में डुबकी लगाने से भी वंचित रहे। आज गंग नहर में सिल्ट की मात्रा कम होने से विभाग द्वारा धीरे धीरे गंग नहर में पानी छोड़ा गया।

Related Post