Latest News

540 ग्राम अवैध चरस के साथ दिल्ली निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार।


पुलिस अधीक्षक ने अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। अवैध नशीले पदार्थों के क्रय-विक्रय करने वालों को उनके द्वारा साफ संदेश दिया गया है कि नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। अवैध नशे का व्यापार चाहे कोई कम मात्रा में करे या व्यापक स्तर पर करे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नशामुक्त देवभूमि, मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। अवैध नशीले पदार्थों के क्रय-विक्रय करने वालों को उनके द्वारा साफ संदेश दिया गया है कि नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। अवैध नशे का व्यापार चाहे कोई कम मात्रा में करे या व्यापक स्तर पर करे। यदि कोई नशे का जहर घोलकर युवाओं को बर्बाद करने की कोशिश करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उनके द्वारा अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/ थाना/कोतवाली प्रभारी/एस0ओ0जी0/एडीटीएफ की टीम को लगातार संदिग्ध व्यक्तियों/नशा तस्करों की निगरानी करते हुये धर-पक्कड़ की कार्यवाही करने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये हुये हैं। अनुज कुमार,सी0ओ0 उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, श्री दिनेश कुमार की देखरेख में नशे के विरुद्ध धर-पक्कड अभियान को सफल बनाते हुये कोतवाली उत्तरकाशी एवं एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुये गत रात्रि में चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान कुटेटी देवी मन्दिर लम्बगांव रोड़ के पास से दिल्ली निवासी देवेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति को 540 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह खुद चरस का सेवन करता है। कभी-कभी पैसों की जरुरत पडने पर वह उसको बेचता भी है। सस्ते दामों में चरस खरीदने के लिए वह पहाडी इलाकों में आता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

Related Post