Latest News

मंगल मूर्ति का गंगा में विसर्जन ना करें- देवेंद्र प्रजापति


देवेंद्र प्रजापति ने सभी से अपील भी की कि मंगल मूर्ति का पूजन कर उसको गंगा में प्रभा ना करें इससे हम सबकी पतित पावनी मां गंगा भी प्रदूषित होती है एवं पर्यावरण पर भी फर्क पड़ता है उन्होंने सबसे नर्म निवेदन कर यह अपील की

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सभी से निवेदन देवेंद्र प्रजापति कर्तव्य संस्था द्वारा सातवा गणपति महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें विश्व हिंदू संस्था एवं केसरिया सेना ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भाटिया भवन हरिद्वार में पवित्र भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ भगवान गणेश का पूजन किया गया इसमें श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन उपस्थिति में हिमांशु वर्मा आईपीएस क्राइम ब्रांच के द्वारा पूजा अर्चना की गई जिसमें विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक एवं केसरिया सेना के संचालक देवेंद्र प्रजापति भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे देवेंद्र प्रजापति ने सभी से अपील भी की कि मंगल मूर्ति का पूजन कर उसको गंगा में प्रभा ना करें इससे हम सबकी पतित पावनी मां गंगा भी प्रदूषित होती है एवं पर्यावरण पर भी फर्क पड़ता है उन्होंने सबसे नर्म निवेदन कर यह अपील की कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय कोर कमेटी मेंबर एवं कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष मनोज, मंत्री आशुतोष शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार अरुण प्रकाश संस्था के कार्यालय प्रभारी राजकुमार प्रजापति संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राठौर संस्था युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रजापति अनिल कुमार विनोद सक्सेना पप्पू राठौर आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं गणेश भक्त उपस्थित रहेमंगल मूर्ति का गंगा में विसर्जन ना करें सभी से निवेदन देवेंद्र प्रजापति कर्तव्य संस्था द्वारा सातवा गणपति महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया|

Related Post