Latest News

चमोली जिलाधिकारी द्वारा नंदानगर (घाट) के दूरस्थ आपदा प्रभावित क्षेत्र मोख मल्ला का पैदल भ्रमण किया


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को नंदानगर (घाट) के दूरस्थ आपदा प्रभावित क्षेत्र मोख मल्ला का पैदल भ्रमण कर आपदा से क्षत्रिग्रस्त सडक, पैदल मार्ग एवं परिसंपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मोखमल्ला गांव पहुॅच कर जिलाधिकारी ने ग्रामसभा धुरमा, कुंडी, बांसबाड़ा, सेरा, मोखमल्ला व तल्ला क्षेत्र की जन समस्याएं सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर निराकरण भी किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 01 सितंबर,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को नंदानगर (घाट) के दूरस्थ आपदा प्रभावित क्षेत्र मोख मल्ला का पैदल भ्रमण कर आपदा से क्षत्रिग्रस्त सडक, पैदल मार्ग एवं परिसंपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मोखमल्ला गांव पहुॅच कर जिलाधिकारी ने ग्रामसभा धुरमा, कुंडी, बांसबाड़ा, सेरा, मोखमल्ला व तल्ला क्षेत्र की जन समस्याएं सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर निराकरण भी किया। जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि शासन और विभाग स्तर की समस्याओं का भी जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा। मोखमल्ला में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने धुरमा-कुंडी मोटर मार्ग के किलोमीटर-2 से मोखमल्ला के किमी-5 तक जगह जगह सड़क क्षत्रिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में आ रही समस्या को प्रमुखता से रखा। बताया कि धुरमा गांव में सड़क के मलवे से गांव के आवासीय भवन, पैदल मार्ग, कृषि भूमि को भी नुकसान हुआ है। क्षेत्रवासियों ने मोटर मार्ग निर्माण में एनपीसीसी के ठेकदार की लापरवाही पर उचित कार्रवाई करने और सड़क को जल्द से जल्द सुचारू करने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने एनपीसीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सड़क को शीघ्र सुचारू करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही भूस्खलन क्षेत्र में सड़क का एलाइनमेंट बदलने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के कहा। आपदा में क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग को ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित किया कि ब्लाक से आंगणन तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करें। सड़क निर्माण में प्रभावित काश्तकारों की भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुआवजा धनराशि मिल गई है और एक महीने में सभी प्रभावितों को मुआवजा वितरण कर लिया जाएगा। बगड तोक में मोक्ष नदी से बने खतरे की समस्या पर जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया गया है। सर्वे रिपोर्ट आने पर सुरक्षात्मक कार्य और विस्थापन जो भी जरूरी होगा, करवाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने सेरा, बांसबाडा एवं बगड तोकों चैकडैम बनाने की मांग भी रखी।

Related Post