Latest News

हरिद्वार में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बैठक


बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये कितने कार्मिकों की आवश्यकता पड़ेगी, के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को हमें एक चरण में सम्पन्न कराना है, उसी अनुसार योजनाबद्ध ढंग से कार्मिकों की व्यवस्था करनी होगी। कार्मिकों को प्रशिक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि चाहे मतपत्रों की गिनती का प्रशिक्षण हो या अन्य, के सम्बन्ध में एक चार्ट तैयार करते हुये, उसी अनुसार प्रशिक्षण दिया जाये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त नोडल अधिकारियों एवं समस्त प्रभारी अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जिलाधिकारी के सम्मुख त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये, कौन-कौन सी व्यवस्थायें सम्पन्न करायी जानी हैं, के सम्बन्ध में एक-एक करके विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये कितने कार्मिकों की आवश्यकता पड़ेगी, के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को हमें एक चरण में सम्पन्न कराना है, उसी अनुसार योजनाबद्ध ढंग से कार्मिकों की व्यवस्था करनी होगी। कार्मिकों को प्रशिक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि चाहे मतपत्रों की गिनती का प्रशिक्षण हो या अन्य, के सम्बन्ध में एक चार्ट तैयार करते हुये, उसी अनुसार प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्बन्धी व्यवस्थाओं की देखरेख के लिये जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती तुरन्त की जाये, जो मतदेय स्थलों आदि में बिजली, पानी, रैम्प आदि के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। लेखन सामग्री के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी लेखन सामग्री उपलब्ध कराई जाये, उसकी एक चेक लिस्ट तैयार कर ली जाये तथा उसी अनुसार लेखन सामग्री उपलब्ध करायें।

Related Post