Latest News

बद्रीनाथ में मास्टर प्लान व हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा की।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यो और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 02 सितंबर,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यो और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ में वन-वे लूप रोड, बाईपास मोटर मार्ग, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण के तहत संचालित कार्यो की गहन समीक्षा की। उन्होंने बद्रीनाथ में वन वे लूप रोड निर्माण कार्यो में तेजी लाने और जिओ टॉवर को जल्द से जल्द शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिग्रहित भवन, जिनका मुआवजा वितरण एवं रजिस्ट्री हो गई है, उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शीघ्र शुरू करें। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत प्रस्तावित सभी कार्यो के लिए तैयारी रखें। अराइवल प्लाजा का निर्माण कार्य यात्रा सीजन समाप्त होने से पहले शुरू किया जाए। इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं ने बद्रीनाथ में संचालित कार्यो की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

Related Post