Latest News

पौड़ी में सतत् विकास लक्ष्य की कार्ययोजना, डाटा ईकॉसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला


अर्थ एवं संख्या विभाग पौड़ी के तत्वाधान विकासखण्ड पाबौ स्थित राजकीय महाविद्यालय सभागार में सतत् विकास लक्ष्य की कार्ययोजना, डाटा ईकॉसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पाबौ डॉ० रजनी रावत ने की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 02 सितम्बर, 2022, अर्थ एवं संख्या विभाग पौड़ी के तत्वाधान विकासखण्ड पाबौ स्थित राजकीय महाविद्यालय सभागार में सतत् विकास लक्ष्य की कार्ययोजना, डाटा ईकॉसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पाबौ डॉ० रजनी रावत ने की। सतत् विकास लक्ष्य के सम्बन्ध में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने द्वारा 17 सतत् विकास लक्ष्यों SDGs एवं 2030 तक SDGs विजन को हासिल करने एवं उन्हें ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने इन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विभिन्न विभागों, पंचायतीराज संस्थानों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पारस्परिक सहयोग तथा समन्वय की आवश्यकता के प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अपर संख्याधिकारी रणजीत सिंह रावत द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सतत् विकास लक्ष्यों की थीम आधारित प्रणाली की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को SDGs को ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान के रूप में पहुंचाने की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पाबौ डॉ० रजनी रावत द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों हेतु विभिन्न संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, संगठनों तथा प्रबुद्धजनों की एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया गया।

Related Post